भारत में फरवरी में लॉन्च हो सकता है Oppo Reno 3 Pro, नहीं मिलेगा 5G
स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने Reno 3 Pro 5G और Reno 3 5G को चीन में पिछले साल लॉन्च किया था और इन्हें लॉन्चिंग के तुरंत बाद सेल में उपलब्ध करा दिया गया था. अब ऐसा लग रहा है कि Oppo Reno 3 Pro केवल चीन तक ही सीमित नहीं रहेगा. बल्कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा. जानकारी ये भी मिली है कि इसे डुअल सेल्फी कैमरे और बिना 5G सपोर्ट के लाया जाएगा.
Oppo Reno 3 Pro की भारत में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी 91मोबाइल के हवाले से आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Reno 3 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा और यहां दुनिया का पहला 44MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को चीन में सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये मॉडल 5G सपोर्ट के बिना आएगा और यहां मुमकिन है कि प्रोसेसर भी अलग हो.
गौर करने वाली बात ये भी है कि Mrwhosetheboss द्वारा एक डुअल-सेल्फी कैमरा सेटअप वाले डिवाइस को ट्वीट किया गया है. यूट्यूबर में ट्वीट में ये भी बताया गया है कि इस डिवाइस में 44MP सेल्फी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि चीन में Reno 3 Pro में लेफ्ट की तरफ सिंगल सेल्फी शूटर दिया गया था. संभावना जताई जा रही है कि Reno 3 Pro को भारत में फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.
Latest Questions
- हाल ही में हुई G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की थी?
- पुरुष यूएस ओपन 2019 खिताब का विजेता कौन है?
- फिरोज शाह कोटला मैदान का नया नाम क्या है?
- अब्दुल कलाम के नाम पर किस द्वीप का नाम रखा गया है?
- विक्रम संवत की शुरुवात कब हुई थी?
- निम्नलिखित में से कौन सा बीसी (BC) का सही संक्षेप है?
- सिकंदर के आक्रमण के दौरान पश्चिमोत्तर भारत कितने राज्यों में विभाजित था?
- निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यूरोप को भारत से अवगत कराया था?
- डॉ अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या है?
- बिजली के कारीगर के हाथ में रबर के दस्तानें पहनते है क्यों-