Q. डॉ अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या है?

डॉ अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या है?
  • (1)अवुल जाकिर जलालुद्दीन कलाम
  • (2)उपरोक्त में से कोई नहीं
  • (3)अब्दुल साकिर जैनुलाब्दीन कलाम
  • (4)अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम
Correct Answer : अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम
Question Asked : UP Police Constable Exam, 2020
Answer Explanation :

अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम मसऊदी अथवा ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम मसऊदी(अंग्रेज़ी: A P J Abdul Kalam), (15 अक्टूबर 1931 – 27 जुलाई 2015) इन्हे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे।[4] वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। https://en.wikipedia.org/wiki/A._P._J._Abdul_Kalam

Question Useful for : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट
Web Title : Dr Abdul Kalam Ka Pura Naam Kya Hai?
Share